Get App

Hindenburg Research भारत को लेकर एक बार फिर करने वाली है 'कुछ बड़ा', इस बार कौन होगा टारगेट

जनवरी 2023 में गौतम अदाणी के Adani Group की कंपनियों को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट आई थी। इस रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर बड़े पैमाने पर कॉरपोरेट कदाचार और शेयर-कीमत में हेरफेर का आरोप लगाया गया था। SEBI का दावा है कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव का फायदा उठाया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 10, 2024 पर 10:01 AM
Hindenburg Research भारत को लेकर एक बार फिर करने वाली है 'कुछ बड़ा', इस बार कौन होगा टारगेट
Hindenburg Research ने 10 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इसका संकेत दिया है।

अमेरिका की शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) एक बार फिर से किसी भारतीय कंपनी से जुड़ा कोई बड़ा खुलासा करने वाली है। फर्म ने 10 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसका संकेत दिया है। पोस्ट में लिखा है, "Something big soon India."

हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी, 2023 को 'अदाणी ग्रुप: हाउ द वर्ल्ड्स थर्ड रिचेस्ट मैन इज पुलिंग द लार्जेस्ट कॉन इन कॉरपोरेट हिस्ट्री' शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर बड़े पैमाने पर कॉरपोरेट कदाचार और शेयर-कीमत में हेरफेर का आरोप लगाया गया था।

रिपोर्ट के आने के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज समेत अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट आई। 24 जनवरी, 2023 से 22 फरवरी, 2023 की अवधि के दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगभग 59 प्रतिशत की गिरावट आई और कीमत 3,422 रुपये से 14,04.85 रुपये प्रति शेयर तक लुढ़क गई। निवेशकों को 30 अरब डॉलर से ज्यादा का घाटा हुआ। ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ रेगुलेटरी जांच भी शुरू हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें