Get App

चंदा कोचर की फैमिली ने कैसे वेणुगोपाल धूत की मदद से बनाया रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी NuPower, जानें डिटेल

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और वीडियोकॉन ग्रुप (Videocon Group) से जुड़े 3,250 करोड़ रुपये के कथित लोन घोटाले के केंद्र में NuPower Renewables नाम की एक कंपनी है। कोचर और धूत परिवार इ़स कंपनी की शुरुआत से ही साथ में जुड़े थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 28, 2022 पर 7:49 PM
चंदा कोचर की फैमिली ने कैसे वेणुगोपाल धूत की मदद से बनाया रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी NuPower, जानें डिटेल
ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और वीडियोकॉन ग्रुप (Videocon Group) से जुड़े 3,250 करोड़ रुपये के कथित लोन घोटाले के केंद्र में एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जिसका नाम नूपॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड (NuPower Renewables Private Ltd) है। इस कंपनी की स्थापना 18 दिसंबर 2008 को हुई थी और इसके 7 शेयरधारक थे। कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के मुताबिक, इन 7 शेयरधारकों में वीडियोकॉन के बॉस वेणुगोपाल धूत, सौरभ धूत (वेणुगोपाल धूत के भाई प्रदीप कुमार धूत के बेटे), राजकुमार धूत (वेणुगोपाल धूत के भाई), महेश चंद्र पुंगलिया (वीडियोकॉन के एक पूर्व कर्मचारी), दीपक कोचर (ICICI बैंक की पूर्व बॉस चंदा कोचर के पति), सुरेश हेगड़े (वीडियोकॉन के पूर्व फाइनेंस डायरेक्टर) और पैसिफिक कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल थे। मनीकंट्रोल ने इन मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन को देखा है।

दूसरे शब्दों में कहें तो, नूपॉवर को कोचर और धूत फैमिली ने एक बराबर पार्टनरशिप में शुरू किया गया था। वेणुगोपाल धूत ने कई मौकों पर कोचर परिवार के साथ अपने रिश्ते और किसी भी गलत काम से इनकार किया है। कोचर दंपत्ति ने भी 3,250 करोड़ रुपये के कथित लोन घोटाले में किसी तरह के गलत काम से इनकार किया है। हालांकि जांच एजेंसी को मिले सबूत कुछ और ही कह रहे हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने बीते 24 दिसंबर को चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था। दो दिन बाद, एजेंसी ने वीडियोकॉन ग्रुप के मालिक वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया, जिन्होंने कथित तौर पर कोचर परिवार के साथ लोन के बदले उनकी कंपनी में निवेश का सौदा किया था। CBI के मुताबिक, ICICI बैंक से लिए गए कर्ज के बदले में धूत ने दीपक कोचर की रिन्यूएबल पावर कंपनी में निवेश किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें