आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और वीडियोकॉन ग्रुप (Videocon Group) से जुड़े 3,250 करोड़ रुपये के कथित लोन घोटाले के केंद्र में एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जिसका नाम नूपॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड (NuPower Renewables Private Ltd) है। इस कंपनी की स्थापना 18 दिसंबर 2008 को हुई थी और इसके 7 शेयरधारक थे। कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के मुताबिक, इन 7 शेयरधारकों में वीडियोकॉन के बॉस वेणुगोपाल धूत, सौरभ धूत (वेणुगोपाल धूत के भाई प्रदीप कुमार धूत के बेटे), राजकुमार धूत (वेणुगोपाल धूत के भाई), महेश चंद्र पुंगलिया (वीडियोकॉन के एक पूर्व कर्मचारी), दीपक कोचर (ICICI बैंक की पूर्व बॉस चंदा कोचर के पति), सुरेश हेगड़े (वीडियोकॉन के पूर्व फाइनेंस डायरेक्टर) और पैसिफिक कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल थे। मनीकंट्रोल ने इन मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन को देखा है।