चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवेई (Huawei) के भारत में स्थित दफ्तरों पर आयकर विभाग (Income Tax department) ने बुधवार को छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आयकर विभाग ने हुआवेई के दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु स्थित दफ्तरों में तलाशी ली है। बता दें कि इससे कुछ महीने पहले एक चीनी टेक कंपनी ZTE के दफ्तरों में भी इसी तरह के तलाशी अभियान का लगाया गया था।