दिग्गज FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने कंपनी के आइसक्रीम कारोबार के प्रस्तावित डिमर्जर के लिए एक नई सहायक कंपनी क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) लिमिटेड (KWIL) को इनकॉरपोरेट किया है। HUL ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी। HUL के पास KWIL का पूरा यानि 100 प्रतिशत मालिकाना हक होगा। हिंदुस्तान यूनिलीवर के बोर्ड ने 25 नवंबर, 2024 को अपने आइसक्रीम कारोबार के डिमर्जर को इनप्रिंसिपल अप्रूवल दिया था।