Get App

HUL की ताज महल, रेड लेबल जैसी चाय और विम, रिन जैसे होमकेयर प्रोडक्ट हुए सस्ते; ​स्किनकेयर सेगमेंट में बढ़ाए दाम

Hindustan Unilever के होमकेयर ब्रांड्स में विम, रिन, कंफर्ट, सर्फ एक्सेल, व्हील, डोमेक्स, सनलाइट जैसे नाम शामिल हैं। वहीं स्किनकेयर कैटेगरी में पॉन्ड्स, डव, वैसलीन, ग्लो एंड लवली, लैक्मे जैसे ब्रांड शामिल हैं। कंपनी पाम और पाम डेरिवेटिव्स की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर नजर रख रही है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 10:49 PM
HUL की ताज महल, रेड लेबल जैसी चाय और विम, रिन जैसे होमकेयर प्रोडक्ट हुए सस्ते; ​स्किनकेयर सेगमेंट में बढ़ाए दाम
HUL का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.97 प्रतिशत बढ़ गया।

अगर आप हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के स्किनकेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, तो इनके महंगे होने के लिए तैयार रहें। कंपनी ने पाम ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण स्किनकेयर सेगमेंट में प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। वहीं दूसरी ओर कमोडिटी की कम कीमतों और प्रतिस्पर्धी दबाव के कारण चाय और होमकेयर प्रोडक्ट्स जैसी कैटेगरीज में कीमतों को घटाया है। HUL की चाय में ब्रुक बॉन्ड ब्रांड के तहत ताज महल, रेड लेबल, ताजा, थ्री रोजेज शा​मिल हैं। साथ ही लिप्टन ब्रांड भी इसी का है।

होमकेयर ब्रांड्स में विम, रिन, कंफर्ट, सर्फ एक्सेल, व्हील, डोमेक्स, सनलाइट जैसे नाम शामिल हैं। वहीं स्किनकेयर कैटेगरी में पॉन्ड्स, डव, वैसलीन, ग्लो एंड लवली (पुराना नाम फेयर एंड लवली), लैक्मे जैसे ब्रांड शामिल हैं।

पाम और पाम डेरिवेटिव्स की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर नजर

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, HUL के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) रितेश तिवारी ने अर्निंग्स कॉल में कहा कि कंपनी पाम और पाम डेरिवेटिव्स की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर नजर रख रही है। ये कंपनी के स्किन क्लींजिंग प्रोडक्ट्स के लिए प्रमुख मैटेरियल हैं। पिछले 6-12 महीनों में स्किन क्लींजिंग में पाम और पाम ऑयल डेरिवेटिव्स के इस्तेमाल में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। इसी वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की है। उन्होंने यह भी कहा कि HUL को आगे पाम और पाम डेरिवेटिव्स की कीमतों में कुछ नरमी आने के आसार दिख रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो कंपनी इसका फायदा ग्राहकों को देगी। तिवारी ने कहा, "कीमतें अस्थिर बनी हुई हैं, इसलिए हम नजर रखेंगे कि आगे क्या होता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें