अगर आप हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के स्किनकेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, तो इनके महंगे होने के लिए तैयार रहें। कंपनी ने पाम ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण स्किनकेयर सेगमेंट में प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। वहीं दूसरी ओर कमोडिटी की कम कीमतों और प्रतिस्पर्धी दबाव के कारण चाय और होमकेयर प्रोडक्ट्स जैसी कैटेगरीज में कीमतों को घटाया है। HUL की चाय में ब्रुक बॉन्ड ब्रांड के तहत ताज महल, रेड लेबल, ताजा, थ्री रोजेज शामिल हैं। साथ ही लिप्टन ब्रांड भी इसी का है।