Global Recession: इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने गुरुवार को कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी को हाल में लगातार कई बड़े झटके लगे हैं, जिससे दुनियाभर में मंदी आने का खतरा काफी बढ़ गया है। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया भर के नीति-निर्माताओं से इस 'खतरनाक नई हकीकत' से बचने के लिए ठोस उपाय करने की अपील की।