India GDP Growth: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 29 जुलाई को जारी अपनी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ा दिया है। IMF ने ते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में ग्रोथ 6.4 प्रतिशत रहेगी। अप्रैल में IMF ने 6.2 प्रतिशत का अनुमान दिया था। संस्था का कहना है कि वैश्विक माहौल में सुधार और अनुकूल परिस्थितियों के चलते भारत की विकास दर में यह बढ़ोतरी हो सकती है।
