Core Sector Output: देश के आठ प्रमुख बुनियादी सेक्टर के उत्पादन में अक्टूबर महीने के दौरान सुस्ती देखी गई। अक्टूबर में कोर सेक्टर के उत्पादन की ग्रोथ घटकर 0.1% रही। इससे पहले सितंबर महीने में कोर सेक्टर की ग्रोथ रेट 7.8% रही थी। जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 8.7% रहा था। कॉमर्स मिनिस्ट्री (Commerce Ministry) ने बुधवार 30 नवंबर को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। देश के 8 प्रमुख बुनियादी सेक्टर में कोयला, क्रूड ऑयल, नैचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमेंट और पावर शामिल है।