Get App

Trade Deficit: अप्रैल में भारत का व्यापार घाटा कम होकर 15.24 अरब डॉलर पर आया, जानें डिटेल्स

भारत का व्यापार घाटा (Trade Deficit) अप्रैल में कम हुआ है। घरेलू मांग में कमी और वस्तुओं के दाम में कटौती के चलते अप्रैल में देश का इंपोर्ट बिल कम रहा। अप्रैल में देश का व्यापार घाटा 15.24 अरब डॉलर रहा, जबकि इस दौरान भारत ने कुल करीब 49.90 अरब डॉलर के सामाना विदेशों से इंपोर्ट या आयात किया। इससे पहले मार्च में व्यापार घाटा 19.73 अरब डॉलर रहा था

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 15, 2023 पर 8:07 PM
Trade Deficit: अप्रैल में भारत का व्यापार घाटा कम होकर 15.24 अरब डॉलर पर आया, जानें डिटेल्स
अप्रैल महीने में देश का इंपोर्ट सालाना आधार पर 14.1 फीसदी घटकर 49.9 अरब डॉलर रहा

देश का व्यापार घाटा (Trade Deficit) अप्रैल में कम हुआ है। घरेलू मांग में कमी और वस्तुओं के दाम में कटौती के चलते अप्रैल में देश का इंपोर्ट बिल कम रहा। अप्रैल में देश का व्यापार घाटा 15.24 अरब डॉलर रहा, जबकि इस दौरान भारत ने कुल करीब 49.90 अरब डॉलर के सामान विदेशों से इंपोर्ट या आयात किया। इससे पहले मार्च में व्यापार घाटा 19.73 अरब डॉलर रहा था। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने सोमवार 15 मई को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। व्यापार घाटे को आयात और निर्यात के बीच अंतर से मापते हैं। ब्लूमबर्ग की ओर से अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए एक पोल में देश का व्यापार घाटा 19.04 अरब डॉलर रहने का अनुमान जताया गया था।

अप्रैल महीने में देश का इंपोर्ट सालाना आधार पर 14.1 फीसदी घटकर 49.9 अरब डॉलर रहा। वहीं एक्सपोर्ट या निर्यात 12.7 फीसदी घटकर 34.66 अरब डॉलर रहा।

इस बीच डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड, संतोष सारंगी ने बताया कि ट्रेड आंकड़ों में हालिया सुधार के बाद, भारत का वित्त वर्ष 20223 में कुल एक्सपोर्ट 775.87 अरब डॉलर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें