देश का व्यापार घाटा (Trade Deficit) अप्रैल में कम हुआ है। घरेलू मांग में कमी और वस्तुओं के दाम में कटौती के चलते अप्रैल में देश का इंपोर्ट बिल कम रहा। अप्रैल में देश का व्यापार घाटा 15.24 अरब डॉलर रहा, जबकि इस दौरान भारत ने कुल करीब 49.90 अरब डॉलर के सामान विदेशों से इंपोर्ट या आयात किया। इससे पहले मार्च में व्यापार घाटा 19.73 अरब डॉलर रहा था। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने सोमवार 15 मई को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। व्यापार घाटे को आयात और निर्यात के बीच अंतर से मापते हैं। ब्लूमबर्ग की ओर से अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए एक पोल में देश का व्यापार घाटा 19.04 अरब डॉलर रहने का अनुमान जताया गया था।