Get App

India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील हुई फाइनल! जानिए कब होगा ऐलान

India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका के बीच 'मिनी ट्रेड डील' लगभग फाइनल हो चुकी है। इसमें कस्टम टैरिफ पर सहमति बनी है। अमेरिकी कारों पर टैरिफ कटौती और GM फसल जैसे मुद्दों की स्थिति क्या है और डील का ऐलान कब होगा, जानने के लिए पढ़ें यह खबर।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 3:57 PM
India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील हुई फाइनल! जानिए कब होगा ऐलान
भारत और अमेरिका ने सितंबर-अक्टूबर तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। (फाइल फोटो)

India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से लंबित 'मिनी ट्रेड डील' (Mini Trade Deal) की घोषणा आज शाम तक हो सकती है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कस्टम ड्यूटी (Customs Tariff) से जुड़े पहलुओं पर सहमति बन चुकी है। वहीं, कुछ अन्य मुद्दों पर बातचीत आगे जारी रहेगी।

एक सूत्र के मुताबिक, 'डील पर बातचीत पूरी हो चुकी है। कस्टम ड्यूटी से संबंधित हिस्सा आज घोषित किया जा सकता है, जबकि अन्य बिंदु भविष्य में सामने आएंगे।'

भारत की मांगें और अमेरिकी रुख

भारत इस समझौते में टेक्सटाइल (Textiles), फार्मास्युटिकल्स (Pharmaceuticals) और इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) उत्पादों के लिए अमेरिकी बाजार में बेहतर पहुंच की मांग कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें