Get App

India-US Trade Talks: 25 अगस्त को भारत आ रही है अमेरिकी टीम, एक्स्ट्रा टैरिफ के ऐलान के बाद नहीं बदला शेड्यूल

भारत और अमेरिका ने इस साल मार्च में व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू की और अब तक 5 दौर की बातचीत हो चुकी हैं। भारत ने अब तक अमेरिकी फार्म और डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए भारतीय मार्केट में व्यापक पहुंच देने से इनकार किया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 7:33 PM
India-US Trade Talks: 25 अगस्त को भारत आ रही है अमेरिकी टीम, एक्स्ट्रा टैरिफ के ऐलान के बाद नहीं बदला शेड्यूल
अधिकारियों में से एक ने कहा कि अमेरिकी टीम का दौरा अभी तक तय शेड्यूल के मुताबिक ही है।

एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए नए टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। वहीं दूसरी ओर भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर छठे दौर की बातचीत के लिए 25 अगस्त को अमेरिकी टीम भारत आने वाली है। यह समझौता कुछ मसलों पर अटका हुआ है। भारत ने अब तक अमेरिकी फार्म और डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए भारतीय मार्केट में व्यापक पहुंच देने से इनकार किया है। यह मुद्दा दोनों देशों के बीच समझौते की एक प्रमुख अड़चन बनकर उभरे हैं।

बता दें कि अमेरिका ने 30 जुलाई को भारत के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ की दर को रिवाइज कर 25 प्रतिशत कर दिया। साथ ही रूस से हथियार और तेल खरीद को लेकर भारत पर पेनल्टी लगाने का ऐलान किया। 6 अगस्त को ट्रंप ने पेनल्टी के तौर पर भारतीय सामान पर 25 प्रतिशत के एक्स्ट्रा टैरिफ का ऐलान किया।

27 अगस्त को लागू हो रहे हैं एक्स्ट्रा टैरिफ

सरकारी अधिकारियों ने मनीकंट्रोल को बताया है कि 25 अगस्त को व्यापार समझौते पर अगले दौर की बातचीत के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का दौरा प्लान के मुताबिक, ही होने की उम्मीद है। छठे दौर की बातचीत 25 अगस्त को नई दिल्ली में शुरू होगी। भारतीय सामान पर ट्रंप के 30 जुलाई को घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो गए, वहीं 25 प्रतिशत के एक्स्ट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू होने वाले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें