एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए नए टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। वहीं दूसरी ओर भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर छठे दौर की बातचीत के लिए 25 अगस्त को अमेरिकी टीम भारत आने वाली है। यह समझौता कुछ मसलों पर अटका हुआ है। भारत ने अब तक अमेरिकी फार्म और डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए भारतीय मार्केट में व्यापक पहुंच देने से इनकार किया है। यह मुद्दा दोनों देशों के बीच समझौते की एक प्रमुख अड़चन बनकर उभरे हैं।