Get App

Trump Tariff War: पलटवार की तैयारी में भारत! कुछ अमेरिकी उत्पादों पर लगा सकता है 50% तक टैरिफ

Trump Tariff War: अमेरिका द्वारा भारतीय स्टील, एल्युमिनियम और अन्य उत्पादों पर 50% ड्यूटी लगाने के बाद भारत चुनिंदा अमेरिकी सामान पर जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी में है। WTO नियमों के तहत यह ट्रंप प्रशासन पर भारत का पहला औपचारिक पलटवार होगा। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 10, 2025 पर 4:07 PM
Trump Tariff War: पलटवार की तैयारी में भारत! कुछ अमेरिकी उत्पादों पर लगा सकता है 50% तक टैरिफ
Trump Tariff War: भारत को अमेरिका 45 अरब डॉलर से अधिक का माल निर्यात करता है।

Trump Tariff War:अमेरिका ने भारतीय स्टील, एल्युमिनियम और संबंधित उत्पादों पर 50 प्रतिशत का भारी आयात शुल्क लगाया है। इसके जवाब में भारत भी चुनिंदा अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

अगर ऐसा होता है, तो यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर भारत का पहला औपचारिक पलटवार (countermeasures) होगा। ट्रंप ने 31 जुलाई को सभी भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। फिर 6 अगस्त को रूस से तेल आयात को लेकर 25% का एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया था।

बातचीत से व्यापार युद्ध तक

स्टील और एल्युमिनियम विवाद फरवरी से चल रहा है, जब ट्रंप प्रशासन ने इन धातुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। जून में इस ड्यूटी को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया। इससे कम से कम 7.6 अरब डॉलर के भारतीय निर्यात पर असर पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें