Finance ministry bans chatgpt & deepseek: विदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। वित्त मंत्रालय में ChatGPT और DeepSeek जैसे AI टूल्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यह फैसला गोपनीय दस्तावेजों और डेटा के संभावित लीक होने की चिंताओं के चलते लिया गया है। वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे की मंजूरी के साथ जारी यह आदेश सभी AI टूल्स और एप्लिकेशन पर लागू होगा।
