Indian Hotels Company June Quarter Results: टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों से पर्दा उठा दिया है। तिमाही के दौरान कंपनी के मालिकों के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 19 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 296.37 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 248.39 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2041.08 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 1550.23 करोड़ रुपये से 31.66 प्रतिशत ज्यादा है।