अनिश्चित मांग के माहौल के बीच भारत की टॉप 3 आईटी कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में कुल मिलाकर 16,254 कर्मचारियों की कमी की सूचना दी है। आईटी कंपनियों ने कहा कि वे पहले से रिक्रूट किए गए कर्मचारियों को बड़ी संख्या में डिप्लॉय कर रहे हैं, जिससे तीसरी तिमाही में यूटिलाइजेशन रेट में वृद्धि होगी। हालांकि इस बीच HCL Tech एकमात्र ऐसी कंपनी रही, जिसने तिमाही के दौरान 3818 कर्मचारियों की वृद्धि दर्ज की। कर्मचारियों की घटती संख्या को लेकर कंपनियों के एचआर हेड्स का कहना है कि वे पहले मौजूदा कार्यबल को यूटिलाइज करेंगे। अगर मांग में तेजी आएगी तो नियुक्तियां फिर से शुरू की जाएंगी।