IndusInd Bank News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इंडसइंड बैंक के लिए एग्जेक्यूटिव्स की अंतरिम कमेटी का कार्यकाल एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है। हालांकि आरबीआई ने 28 अगस्त या नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति, दोनों में से जो भी पहले हो, तब तक के लिए इसका कार्यकाल बढ़ाया है। शुक्रवार को बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। इस कमेटी को बैंक के बोर्ड ने एमडी और सीईओ की इस्तीफे के बाद आरबीआई की मंजूरी के बाद 29 अप्रैल को बनाया था। इस कमेटी में कंज्यूमर बैंकिंग के प्रमुख सौमित्र सेन और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल राव शामिल हैं। कमेटी का कार्यकाल बढ़ने से यह सुनिश्चित होगा कि नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति के लिए जो प्रक्रिया है, वह जारी रहे।