Get App

IndusInd Bank Q1 Results: मुनाफे को लगा 68% का झटका, NII भी घटी; NPA बढ़ा

IndusInd Bank Q1 Results: बैंक की शुद्ध ब्याज आय 14.2 प्रतिशत की कमी के साथ 4640 करोड़ रुपये दर्ज की गई। कुल इनकम सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत घटकर 14420.12 करोड़ रुपये रह गई। रिटर्न ऑन एसेट्स का रेशियो घटकर 0.51 प्रतिशत पर आ गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 11:40 PM
IndusInd Bank Q1 Results: मुनाफे को लगा 68% का झटका, NII भी घटी; NPA बढ़ा
Indusind Bank का शेयर BSE पर 2.6 प्रतिशत गिरकर 802.15 रुपये पर बंद हुआ है।

IndusInd Bank June Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे सामने आ गए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 684.25 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 2152.16 करोड़ रुपये से 68 प्रतिशत कम है। कुल इनकम सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत घटकर 14420.12 करोड़ रुपये रह गई। जून 2024 तिमाही में यह 14988.02 करोड़ रुपये रही थी।

इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) जून 2025 तिमाही में 14.2 प्रतिशत की कमी के साथ 4640 करोड़ रुपये दर्ज की गई। एक साल पहले यह 5408 करोड़ रुपये थी।

IndusInd Bank की एसेट क्वालिटी गिरी

जून 2025 तिमाही में इंडसइंड बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले यह 2.02 प्रतिशत था। नेट एनपीए रेशियो 1.12 प्रतिशत हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 0.60 प्रतिशत था। रिटर्न ऑन एसेट्स का रेशियो घटकर 0.51 प्रतिशत पर आ गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 1.68 प्रतिशत था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें