Get App

Infosys : FY23 में CEO सलिल पारेख की सैलरी 21% घटी, 56.44 करोड़ रुपये रह गई इनकम

FY23 में पारेख की सैलरी 21 फीसदी घटकर 56.4 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 71 करोड़ रुपये थी। बेंगलुरु स्थित आईटी सर्विस कंपनी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस गिरावट की प्रमुख वजह पारेख द्वारा वर्ष के दौरान कम रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स (RSU) का उपयोग करना है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 03, 2023 पर 2:09 PM
Infosys : FY23 में CEO सलिल पारेख की सैलरी 21% घटी, 56.44 करोड़ रुपये रह गई इनकम
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सलिल पारेख की सैलरी में बड़ी गिरावट आई है।

Infosys : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सलिल पारेख की सैलरी में बड़ी गिरावट आई है। FY23 में पारेख की सैलरी 21 फीसदी घटकर 56.4 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 71 करोड़ रुपये थी। बेंगलुरु स्थित आईटी सर्विस कंपनी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस गिरावट की प्रमुख वजह पारेख द्वारा वर्ष के दौरान कम रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स (RSU) का उपयोग करना है।

रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स कर्मचारियों को दी जाने वाली एक इक्विटी कंपनसेशन है। इंफोसिस दो प्लान के आधार पर RSU प्रदान करता है। 2015 की योजना के तहत स्टॉक काफी हद तक समय पर बेस्ड होते हैं, लेकिन 2019 की योजना के तहत बेनिफिट परफॉर्मेंस पर आधारित होता है। परफॉर्मेंस इंडिकेटर में टोटल शेयरहोल्डर रिटर्न और कंपनी के ऑपरेटिंग मेट्रिक्स शामिल हैं।

RSU का इस्तेमाल कर 30.6 करोड़ रुपये कमाए

इंफोसिस ने कहा कि 56.44 करोड़ रुपये के कंपनसेशन में से पारेख ने अपने RSU का इस्तेमाल कर 30.6 करोड़ रुपये कमाए। पिछले वित्त वर्ष मे पारेख ने अपने RSU का इस्तेमाल करके 52.33 करोड़ रुपये कमाए, जिससे वह भारत के सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO में से एक बन गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें