भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर फर्म इंफोसिस (Infosys) ने रविवार को कहा है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of Directors) ने 1 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2027 तक कंपनी ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Chief Executive Officer – CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director – MD) के रूप में सलिल पारेख को फिर से नियुक्त किया है। बता दें कि सलिल पारेख कंपनी में साल 2018 से बतौर CEO और MD काम कर रहे हैं। पिछले 4 साल से वो कंपनी का नेतृतव कर रहे हैं।