Get App

Infosys ने पेश किया पहला AI ऑफरिंग Toapz, क्लाइंट्स ने दिखाई दिलचस्पी

इंफोसिस ने कहा है कि उसने AI का पहला कोर विकसित करने के लिए अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फ्रेमवर्क का इस्तेमाल किया है। इसका 12,000 से ज्यादा स्थितियों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2023 पर 6:15 PM
Infosys ने पेश किया पहला AI ऑफरिंग Toapz, क्लाइंट्स ने दिखाई दिलचस्पी
AI में कंपनी की यह कोशिश ऐसे वक्त हुई है, जब इंफोसिस के बड़े मार्केट्स-अमेरिका और यूरोप में टेक्नोलॉजी की डिमांड घट रही है।

Infosys ने 23 मई को Topaz पेश किया। इसमें डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जेनेरेटिव AI का इस्तेमाल किया गया है। इससे तेजी से विकसित हो रही इस टेक्नोलॉजी के महत्व का पता चलता है। इंफोसिस ने कहा है कि उसने AI का पहला कोर विकसित करने के लिए अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फ्रेमवर्क का इस्तेमाल किया है। इसका 12,000 से ज्यादा स्थितियों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल 10 प्लेटफॉर्म पर किया जा सकता है।

क्लाइंट्स ने दिखाई जबर्दस्त दिलचस्पी

AI में कंपनी की यह कोशिश ऐसे वक्त हुई है, जब इंफोसिस के बड़े मार्केट्स-अमेरिका और यूरोप में टेक्नोलॉजी की डिमांड घट रही है। AI की इस पहली ऑफरिंग से कंपनी को क्लाइंट्स को ज्यादा ऑप्शंस उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। हालांकि, पिछले कुछ समय से कंपनियां टेक्नोलॉजी पर खर्च के मामले में सावधानी बरत रही हैं। कंपनी के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि हम अपने क्लाइंट्स की दिलचस्पी इस तरह के एफिशिएंसी और प्रोडक्टिविटी-इनहैंसिंग प्रोग्राम में देखी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें