आईटी सेक्टर में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने एंप्लॉयीज को चेतावनी दी है। कंपनी ने 12 सितंबर को एक मेल भेजकर कहा है कि अगर वे मूनलाइटिंग (Moonlighting) करते हैं तो उन्हें कंपनी से बाहर निकाला जा सकता है। मेल में विप्रो के चेयरमैन रिषद प्रेमजी का उल्लेख किया गया है जिन्होंने इसे चीटिंग (धोखेबाजी) कहा था। एचआर ने जो मेल कर्मियों को भेजा है, उसमें लिखा है, 'याद रखिए- टू टाइमिंग नहीं-मूनलाइटिंग नहीं।'