Get App

क्या है आईटी इंडस्ट्री की नई मुसीबत 'Moonlighting'? अब Infosys ने ऐसा करने वालों को दी निकालने की चेतावनी

इंफोसिस ने अपने एंप्लॉयीज को चेतावनी दी है कि अगर वे मूनलाइटिंग (Moonlighting) करते हैं तो उन्हें कंपनी से बाहर निकाला जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2022 पर 12:01 PM
क्या है आईटी इंडस्ट्री की नई मुसीबत 'Moonlighting'? अब Infosys ने ऐसा करने वालों को दी निकालने की चेतावनी
इंफोसिस के एंप्लॉयी हैंडबुक और कोड ऑफ कंडक्ट के तहत दो जगह नौकरी को मंजूरी नहीं दी गई है।

आईटी सेक्टर में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने एंप्लॉयीज को चेतावनी दी है। कंपनी ने 12 सितंबर को एक मेल भेजकर कहा है कि अगर वे मूनलाइटिंग (Moonlighting) करते हैं तो उन्हें कंपनी से बाहर निकाला जा सकता है। मेल में विप्रो के चेयरमैन रिषद प्रेमजी का उल्लेख किया गया है जिन्होंने इसे चीटिंग (धोखेबाजी) कहा था। एचआर ने जो मेल कर्मियों को भेजा है, उसमें लिखा है, 'याद रखिए- टू टाइमिंग नहीं-मूनलाइटिंग नहीं।'

क्या है Moonlighting

मूनलाइटिंग का मतलब है कि एक से अधिक जगह नौकरी करना। ई-मेल में कहा गया है कि दोहरी नौकरी पर पूरी सख्ती से रोक है। इसमें मूनलाइटिंग को परिभाषित किया है। इसके मुताबिक कामकाजी घंटों के दौरान या इसके बाद किसी और जगह काम करना मूनलाइटिंग है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें