चिप मेकर कंपनी इंटेल चार अमेरिकी राज्यों में 5,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, जो अब तक की सबसे बड़ी छंटनी में से एक हो सकती है। नौकरी में कटौती का खुलासा वर्कर एडजस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन (WARN) फाइलिंग के जरिए हुआ। कैलिफोर्निया के फॉल्सम में 11 जुलाई को और सांता क्लारा में 15 जुलाई को छंटनी शुरू हुई, और इससे ओरेगन, एरिजोना और टेक्सास के कर्मचारियों पर भी असर पड़ने की आशंका है।
