Get App

Hero Fincorp का बैड लोन से घाटा 80% बढ़ा, मुनाफे में गिरावट

Hero Fincorp के लिए लोन राइट-ऑफ में बढ़ोतरी की यह खबर ऐसे में समय में आई है जब कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी को 3,668 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी का इंतजार है। हीरो फिनकॉर्प ने 31 जुलाई को ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 2:36 PM
Hero Fincorp का बैड लोन से घाटा 80% बढ़ा, मुनाफे में गिरावट
Hero FinCorp: NBFC हीरो फिनकॉर्प का FY25 की पहली तीन तिमाहियों में लोन राइट-ऑफ 80 फीसदी बढ़ गया है।

अभिमन्यु मुंजाल की अगुआई वाली NBFC हीरो फिनकॉर्प (Hero Fincorp) का FY25 की पहली तीन तिमाहियों में लोन राइट-ऑफ 80 फीसदी बढ़ गया है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 1214.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2180.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी ने 1874.73 करोड़ रुपये के 2.95 लाख से अधिक राइट-ऑफ लोन को केवल 49.85 करोड़ रुपये में बेच दिया। मनीकंट्रोल ने 8 अप्रैल 2024 को बताया था कि लेंडर ने वित्त वर्ष 24 के पहले नौ महीनों में 1214.7 करोड़ रुपये के लोन राइट-ऑफ किए।

Hero Fincorp का AUM

हीरो फिनकॉर्प का एसेट अंडर मैनेजमेंट 30 सितंबर 2024 तक 53642 करोड़ रुपये रह गया, जिसमें पर्सनल लोन (30.7 फीसदी), टू-व्हीलर फाइनेंस (16.9 फीसदी), सिक्योर्ड स्मॉल एंड मीडियम साइज एंटरप्राइज (MSME) लोन (12.9 फीसदी), अनसिक्योर्ड MSME लोन (11.2 फीसदी), कॉर्पोरेट लोन (9.7 फीसदी), पुरानी कार का फाइनेंस (7.3 फीसदी), होम लोन (6.7 फीसदी) और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) और अन्य (4.7 फीसदी) शामिल हैं। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। बैड लोन की बढ़ती समस्या ने फिर से लेंडर की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) में बढ़ोतरी दर्ज की है।

कोविड-19 महामारी के बाद FY22 में 7.9 फीसदी के पीक पर पहुंचने के बाद जब आर्थिक गतिविधि लगभग थम सी गई थी, हीरो फिनकॉर्प अपने ग्रॉस एनपीए को वित्त वर्ष 23 में 5.38 और अगले वर्ष 4.26 तक लाने में कामयाब रही। हालांकि, 31 दिसंबर 2024 तक हीरो फिनकॉर्प का ग्रॉस एनपीए 5.36 फीसदी रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें