अभिमन्यु मुंजाल की अगुआई वाली NBFC हीरो फिनकॉर्प (Hero Fincorp) का FY25 की पहली तीन तिमाहियों में लोन राइट-ऑफ 80 फीसदी बढ़ गया है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 1214.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2180.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी ने 1874.73 करोड़ रुपये के 2.95 लाख से अधिक राइट-ऑफ लोन को केवल 49.85 करोड़ रुपये में बेच दिया। मनीकंट्रोल ने 8 अप्रैल 2024 को बताया था कि लेंडर ने वित्त वर्ष 24 के पहले नौ महीनों में 1214.7 करोड़ रुपये के लोन राइट-ऑफ किए।