आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (IRB Infrastructure Trust) की एक विशेष उद्देश्यी कंपनी येदेशी औरंगाबाद टोलवे लिमिटेड (YATL), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के खिलाफ एक मध्यस्थता मुकदमा जीत गई है। इसके चलते एनएचएआई को आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को 1720 करोड़ रुपये का मुआवजा देना होगा। एक हाइवे प्रोजेक्ट को लेकर हुए विवाद में वाईएटीएल ने एनएचएआई के खिलाफ मध्यस्थता की कार्यवाही शुरू की थी। प्रोजेक्ट में रियायत अवधि को 870 दिन बढ़ाने और 1751 करोड़ रुपये का मुआवजा देने के कंपनी के दावे पर दोनों पक्षों के बीच विवाद था।