IRCTC Q1 Results: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। ऑपरेशंस से टैक्स के बाद मुनाफा ₹331 करोड़ दर्ज किया, जो सालाना आधार (YoY) आधार पर 7.4% की बढ़ोतरी है। एक साल पहले कंपनी का मुनाफा ₹308 करोड़ था। वहीं, रेवेन्यू ₹1,159.6 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹1,117.5 करोड़ था।