Get App

IRCTC Q1 Results: सरकारी रेलवे कंपनी को जून तिमाही में ₹331 करोड़ मुनाफा, रेवेन्यू भी उछला

IRCTC Q1 Results: ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग और केटरिंग की सुविधा देने वाली IRCTC ने जून तिमाही में ₹331 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 4% बढ़कर ₹1,160 करोड़ रहा। जानिए रिजल्ट की डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 6:15 PM
IRCTC Q1 Results: सरकारी रेलवे कंपनी को जून तिमाही में ₹331 करोड़ मुनाफा, रेवेन्यू भी उछला
IRCTC Q1 results: एक साल पहले कंपनी का मुनाफा ₹308 करोड़ था।

IRCTC Q1 Results: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। ऑपरेशंस से टैक्स के बाद मुनाफा ₹331 करोड़ दर्ज किया, जो सालाना आधार (YoY) आधार पर 7.4% की बढ़ोतरी है। एक साल पहले कंपनी का मुनाफा ₹308 करोड़ था। वहीं, रेवेन्यू ₹1,159.6 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹1,117.5 करोड़ था।

मार्जिन में भी दिखा सुधार

कैटरिंग, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (रेलनीर), इंटरनेट टिकटिंग और टूरिज्म सेगमेंट ने स्थिर प्रदर्शन किया। इसमें इंटरनेट टिकटिंग ने रेवेन्यू में सबसे बड़ा योगदान दिया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 5.8% बढ़कर ₹396 करोड़ रहा। यह पिछले वर्ष ₹375 करोड़ था। EBITDA मार्जिन इस दौरान 33.5% से सुधरकर 34.2% पर पहुंचा।

बोर्ड का बड़ा फैसला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें