Get App

2024 में 15% की दर से बढ़ेगी आईटी कंपनियों की कमाई, इस कारण मार्केट एक्सपर्ट ने किया दावा

IT Companies Outlook in 2024: आईटी कंपनियों को लेकर लगातार आशंकाएं जताई जा रही हैं कि इस साल इनकी कमाई कमजोर जारी रह सकती है। हालांकि ओमनीसाइंस कैपिटल के सीईओ और चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट विकास गुप्ता का कहना है कि भारतीय आईटी कंपनियां इस साल 2024 में कमजोर जारी रहने के अनुमान को तोड़ सकती हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 4:53 PM
2024 में 15% की दर से बढ़ेगी आईटी कंपनियों की कमाई, इस कारण मार्केट एक्सपर्ट ने किया दावा
वैश्विक आईटी कंपनियों के पास मोटा बजट है, जो आखिरी में टीसीएस और पर्सिस्टेंट जैसी भारतीय आईटी कंपनियों में ही आने वाला है।

IT Companies Outlook in 2024: आईटी कंपनियों को लेकर लगातार आशंकाएं जताई जा रही हैं कि इस साल इनकी कमाई कमजोर जारी रह सकती है। हालांकि ओमनीसाइंस कैपिटल के सीईओ और चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट विकास गुप्ता का कहना है कि भारतीय आईटी कंपनियां इस साल 2024 में कमजोर जारी रहने के अनुमान को तोड़ सकती हैं। विकास के मुताबिक इस साल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर खर्च बढ़ सकता है जिससे आईटी कंपनियों की कमाई बढ़ेगी। मनीकंट्रोल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारतीय और अमेरिकी टेक कंपनियों की कमाई इस साल 15 फीसदी की दर से बढ़ सकती है।

आईटी कंपनियों को लेकर मिला-जुला रुझान

अधिकतर एनालिस्ट्स का अनुमान है कि भारतीय आईटी क्षेत्र में कमजोरी जारी रहेगी। इनके लिए सबसे बड़ा मार्केट अमेरिका और यूरोप है और यहां की कंपनियों ने खर्च में कटौती की है जिसके चलते भारतीय सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। एक्सेंचर का अनुमान है कि फरवरी में समाप्त होने वाली तिमाही में -2 से 2 फीसदी की दर से रेवेन्यू बढ़ सकती है। को बाकी एनालिस्ट्स का भी अनुमान है कि प्रोजेक्ट में कटौती, कमजोर डिस्क्रेशनरी स्पेंडिंग और हाई फर्लो यानी छंटनी के चलते मार्च 2023 तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ (-) 4 से 4 फीसदी के बीच रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें