जेट एयरवेज (Jet Airways) के नए मालिक जालान-कालरॉक कंसोर्टियम ने जतिंदरपाल सिंह ढिल्लों (Jatinderpal Singh Dhillon) को एयरलाइंस का नया अकाउंटेबल मैनेजर नियुक्त किया है। कंसोर्टियम ने एक बयान में कहा, "कैप्टन ढिल्लों के पास पायलट, मैनेजमेंट और ट्रेनिंग का अच्छा खासा अनुभव है। उनके अनुभव के जरिए हम जेट एयरवेज की उड़ानों को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया को सफल बनाने में मदद मिलेगी।" जेट एयरवेट के शीर्ष-स्तर पर यह इसके पूर्व सीईओ संजीव कपूर (Sanjiv Kapoor) के इस्तीफे के बाद से पहली नियुक्ति है। संजीव कपूर ने पिछले साल अप्रैल में इस्तीफा दिया था। वह साल 2022 में चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में एयरलाइंस में शामिल हुए थे।