Get App

Jet Airways के विमान फिर भरेंगे उड़ान, DGCA ने साफ किया रास्ता

Jet Airways News: घरेलू विमान कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) एक बार फिर आसमान में दिख सकती है। एविएशन रेगुलेटर DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इसे फिर उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है। जानिए अब इसे संभालने का जिम्मा जिस कंसोर्टियम को मिला है, उसके लिए आगे क्या है और जेट एयरवेज की दिक्कतें क्या हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 31, 2023 पर 11:30 AM
Jet Airways के विमान फिर भरेंगे उड़ान, DGCA ने साफ किया रास्ता
Jet Airways की विमान सेवाएं 1993 में शुरू हुई थी। हालांकि फिर करीब 26 साल तक सर्विसेज देने के बाद इसकी वित्तीय सेहत बिगड़ी और 17 अप्रैल 2019 को बंद हो गई।

Jet Airways News: घरेलू विमान कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) एक बार फिर आसमान में दिख सकती है। एविएशन रेगुलेटर DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इसके एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) को रिन्यू कर दिया है यानी कि अब एक बार फिर इसके विमान उड़ान भर सकेंगे। जेट एयरवेज को मिली इस मंजूरी के बारे में जालान-कालरॉक कंसोर्टियम (Jalan-Kalrock Consortium) ने दी। यह कंसोर्टियम जेट एयरवेज की विमान सेवाओं को दोबारा से शुरू करने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है। बता दें कि खराब वित्तीय स्थिति के चलते जेट एयरवेज की विमान सेवाएं करीब चार साल पहले 2019 में बंद हो गई थी।

अब आगे क्या?

जेट एयरवेज को अभी विमान सेवाएं शुरू करने की मंजूरी मिली है। जालाना-कालरॉक कंसोर्टियम ने इस पर खुशी जताते हुए डीजीसीए, मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन और सभी स्टेकहोल्डर्स को धन्यवाद कहा है। अब इसकी योजना एक ऐसी स्ट्रैटजी बनाने की है ताकि एक बार जेट एयरवेज सफल हो सके। इसके लिए कंसोर्टियम सभी जरूरी अथॉरिटीड, इंडस्ट्री पार्टनर्स औ स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रही है।

Jet Airways को बेचकर की जाए वसूली, रिजॉल्यूशन प्लान नहीं कर रहा काम: सुप्रीम कोर्ट में बोले लेनदार

26 साल सर्विसेज देने के बाद बिगड़ी Jet Airways की सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें