Jet Airways News: घरेलू विमान कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) एक बार फिर आसमान में दिख सकती है। एविएशन रेगुलेटर DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इसके एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) को रिन्यू कर दिया है यानी कि अब एक बार फिर इसके विमान उड़ान भर सकेंगे। जेट एयरवेज को मिली इस मंजूरी के बारे में जालान-कालरॉक कंसोर्टियम (Jalan-Kalrock Consortium) ने दी। यह कंसोर्टियम जेट एयरवेज की विमान सेवाओं को दोबारा से शुरू करने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है। बता दें कि खराब वित्तीय स्थिति के चलते जेट एयरवेज की विमान सेवाएं करीब चार साल पहले 2019 में बंद हो गई थी।