कनिका टेकरीवाल देश की सबसे कम उम्र की अमीर महिला हैं। महज 33 साल की उम्र में वह 420 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक बन गई है। सबसे खास बात यह है कि उन्हें यह सबकुछ विरासत में नहीं मिला है, बल्कि उन्होंने अपने दम और मेहनत से इसे हासिल किया है। हाल ही में कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट 2021 में उन्हें शामिल किया गया है, जिसके बाद से वह सुर्खियों में है।