Get App

कनिका टेकरीवाल: कैंसर को हरा महज 33 साल की उम्र में खड़ा किया अरबों रुपये का कारोबार, बनीं देश की सबसे कम उम्र की अमीर महिला

JetSetGo की फाउंडर और सीईओ कनिका टेकरीवाल आज देश की सबसे कम उम्र की अमीर महिला हैं, महज 33 साल की उम्र में वह 420 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक बन गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2022 पर 8:07 PM
कनिका टेकरीवाल: कैंसर को हरा महज 33 साल की उम्र में खड़ा किया अरबों रुपये का कारोबार, बनीं देश की सबसे कम उम्र की अमीर महिला
कनिका टेकरीवाल देश की सबसे कम उम्र की अमीर महिला हैं

कनिका टेकरीवाल देश की सबसे कम उम्र की अमीर महिला हैं। महज 33 साल की उम्र में वह 420 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक बन गई है। सबसे खास बात यह है कि उन्हें यह सबकुछ विरासत में नहीं मिला है, बल्कि उन्होंने अपने दम और मेहनत से इसे हासिल किया है। हाल ही में कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट 2021 में उन्हें शामिल किया गया है, जिसके बाद से वह सुर्खियों में है।

कनिका 'जेटसेटगो' की फाउंडर और सीईओ हैं, जो एक चार्टेड प्लेन एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म है। कनिका उन युवा आंत्रप्रेन्योर्स के लिए एक प्रेरणा हैं, जो अपने करियर की जल्द शुरुआत करना चाहते हैं। साथ ही उनकी सफलता बताती है कि कम उम्र में शुरुआत करने पर आप कितने आगे तक जा सकते हैं।

कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लिस्ट ने बुधवार को कहा, " जेटसेटगो की कनिका टेकरीवाल (33) इस लिस्ट में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की और भारत की सबसे धनी महिला हैं। कनिका टेकरीवाल का जन्म भोपाल के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था और वह जवाहरलाल नेहरू स्कूल की छात्रा हैं। यह स्कूल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के परिसर में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें