Get App

Walt Disney में 7000 एंप्लॉयीज की छंटनी शुरू, अभी चल रहा पहला राउंड

वाल्ट डिज्नी (Walt Disney) में सोमवार से 7000 एंप्लॉयीज के छंटनी की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि एक ही बार में एंप्लॉयीज को निकालने की बजाय कई राउंड में छंटनी होगी। अभी पहले राउंड की छंटनी चल रही है और अगले महीने दूसरे राउंड की छंटनी होगी। कंपनी में सोमवार से छंटनी शुरू हुई है और ESPN में अभी तक इसका असर नहीं पड़ा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 28, 2023 पर 8:56 AM
Walt Disney में 7000 एंप्लॉयीज की छंटनी शुरू, अभी चल रहा पहला राउंड
डिज्नी ने फरवरी में 7 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया था। कंपनी ने लागत के 550 करोड़ डॉलर (45.2 हजार करोड़ रुपये) बचाने और स्ट्रीमिंग बिजनेस को मुनाफे में लाने के लिए यह फैसला लिया था। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इस समय गहरे संकट के दौर से गुजर रही है।

वाल्ट डिज्नी (Walt Disney) में छंटनी की शुरुआत हो चुकी है। इस साल की शुरुआत में इसने 7000 एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया था। वाल्ट डिज्नी के चीफ एग्जेक्यूटिव बॉब ईगर के मुताबिक कंपनी ने लागत पर नियंत्रण और अधिक स्ट्रीमलाइन्ड बिजनेस तैयार करने के लिए यह फैसला लिया है। इस छंटनी का कंपनी के कुछ अहम डिविजन्स जैसे कि डिज्नी एंटरटेनमेंट, डिज्नी पार्क्स, एक्सपीरिएंसेज और प्रोडक्ट्स और कॉरपोरेट पर पड़ेगा। कंपनी में सोमवार से छंटनी शुरू हुई है और ESPN में अभी तक इसका असर नहीं पड़ा है लेकिन आगे के राउंड में इसमें भी छंटनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

अगले महीने होगी दूसरे राउंड की छंटनी

कंपनी के चीफ एग्जेक्यूटिव के मुताबिक अगले चार दिनों में जितने एंप्लॉयीज की छंटनी होनी है, उन्हें सूचना भेजा जाने लगा है। अब इसके बाद दूसरे राउंड की छंटनी अगले महीने अप्रैल में होगी। दूसरे राउंड की छंटनी पहले के मुकाबले बड़ी होगी यानी कि इसमें अधिक एंप्लॉयीज की छंटनी होगी। छंटनी कब होगी, इसका खुलासा तो कंपनी ने नहीं किया है लेकिन रॉयटर्स को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह कंपनी के शेयरधारकों की 3 अप्रैल को होने वाली सालाना बैठक से पहले हो सकता है। एम्प्लॉयीज को भेजे पत्र में बॉब ईगर ने लिखा है कि छंटनी का फाइनल राउंड गर्मियों की शुरुआत से पहले शुरू होगा।

गहरे संकट से गुजर रहीं वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें