वाल्ट डिज्नी (Walt Disney) में छंटनी की शुरुआत हो चुकी है। इस साल की शुरुआत में इसने 7000 एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया था। वाल्ट डिज्नी के चीफ एग्जेक्यूटिव बॉब ईगर के मुताबिक कंपनी ने लागत पर नियंत्रण और अधिक स्ट्रीमलाइन्ड बिजनेस तैयार करने के लिए यह फैसला लिया है। इस छंटनी का कंपनी के कुछ अहम डिविजन्स जैसे कि डिज्नी एंटरटेनमेंट, डिज्नी पार्क्स, एक्सपीरिएंसेज और प्रोडक्ट्स और कॉरपोरेट पर पड़ेगा। कंपनी में सोमवार से छंटनी शुरू हुई है और ESPN में अभी तक इसका असर नहीं पड़ा है लेकिन आगे के राउंड में इसमें भी छंटनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।