Get App

LIC एजेंट की कमाई हिमाचल प्रदेश में सबसे कम, अंडमान और निकोबार में सबसे ज्यादा

आंकड़ों के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की जीवन बीमा कंपनी (LIC) के देश भर में 13,90,920 एजेंट हैं। बड़े राज्यों में, उत्तर प्रदेश में एलआईसी एजेंट की अधिकतम संख्या 1.84 लाख से अधिक है। वहीं इनकी औसत मासिक आय 11,887 रुपये है। महाराष्ट्र में 1.61 लाख से अधिक एलआईसी एजेंट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2024 पर 5:10 PM
LIC एजेंट की कमाई हिमाचल प्रदेश में सबसे कम, अंडमान और निकोबार में सबसे ज्यादा
हिमाचल प्रदेश में एलआईसी एजेंट औसतन प्रति माह 10,328 रुपये कमाते हैं।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में LIC एजेंट औसतन प्रति माह 10,328 रुपये कमाते हैं। यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में काम कर रहे एलआईसी एजेंट की कमाई के मुकाबले सबसे कम है। एलआईसी ने इस बारे में वित्त मंत्रालय को आंकड़ा दिया है। इसके अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एलआईसी एजेंट की औसत मासिक आय सबसे अधिक 20446 रुपये है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के एजेंट की संख्या अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे कम 273 जबकि हिमाचल प्रदेश में 12,731 एजेंट हैं।

अलग-अलग राज्यों में कितनी है LIC एजेंट की कमाई

आंकड़ों के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की जीवन बीमा कंपनी के देश भर में 13,90,920 एजेंट हैं। बड़े राज्यों में, उत्तर प्रदेश में एलआईसी एजेंट की अधिकतम संख्या 1.84 लाख से अधिक है। वहीं इनकी औसत मासिक आय 11,887 रुपये है।

आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 1.61 लाख से अधिक एलआईसी एजेंट है। उनकी औसत मासिक आय 14,931 रुपये है। पश्चिम बंगाल में एलआईसी एजेंट की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। वहां 1,19,975 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,512 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें