देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक प्रीमियम जुटाया। इसे 2.33 लाख करोड़ रुपये की आय प्रीमियम के जरिए हुई जो सालाना आधार पर 17 फीसदी अधिक रहा। इसके एक वित्त वर्ष पहले यानी 2021-22 में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) को 1.99 लाख करोड़ रुपये की आय प्रीमियम से हुई थी। प्रीमियम इनकम के हिसाब से एलआईसी की मार्केट में हिस्सेदारी 62.58 फीसदी रही। लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल (Life Insurance Council) के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ एलआईसी ही नहीं बल्कि प्राइवेट बीमा कंपनियों ने भी मार्च में जमकर प्रीमियम बटोरा। इसकी वजह ये रही कि नॉन-लिंक्ड पॉलिसी में 1 अप्रैल से टैक्स एग्जेम्प्शन का फायदा वापस ले लिया गया है और इस फायदे को हासिल करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने नियम लागू होने से पहले पॉलिसी खरीद ली।