Get App

LIC Premium Collection: FY23 में जमकर प्रीमियम बटोरे एलआईसी ने, लेकिन इस बीमा कंपनी से रह गई पीछे

LIC Premium Collection: एलआईसी (LIC) ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक प्रीमियम जुटाया। इसे 2.33 लाख करोड़ रुपये की आय प्रीमियम के जरिए हुई जो सालाना आधार पर 17 फीसदी रहा। प्रीमियम इनकम के हिसाब से एलआईसी का मार्केट में अभी भी दबदबा बना हुआ है और इसकी मार्केट में हिस्सेदारी 62.58 फीसदी रही

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 25, 2023 पर 8:39 AM
LIC Premium Collection: FY23 में जमकर प्रीमियम बटोरे एलआईसी ने, लेकिन इस बीमा कंपनी से रह गई पीछे
LIC ने वित्त वर्ष 2023 में एलआईसी ने जमकर प्रीमियम बटोरा। हालांकि प्रीमियम ग्रोथ के मामले में यह दूसरी लिस्टेड कंपनी रही और इससे भी ज्यादा प्रीमियम ग्रोथ एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) की रही।

देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक प्रीमियम जुटाया। इसे 2.33 लाख करोड़ रुपये की आय प्रीमियम के जरिए हुई जो सालाना आधार पर 17 फीसदी अधिक रहा। इसके एक वित्त वर्ष पहले यानी 2021-22 में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) को 1.99 लाख करोड़ रुपये की आय प्रीमियम से हुई थी। प्रीमियम इनकम के हिसाब से एलआईसी की मार्केट में हिस्सेदारी 62.58 फीसदी रही। लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल (Life Insurance Council) के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ एलआईसी ही नहीं बल्कि प्राइवेट बीमा कंपनियों ने भी मार्च में जमकर प्रीमियम बटोरा। इसकी वजह ये रही कि नॉन-लिंक्ड पॉलिसी में 1 अप्रैल से टैक्स एग्जेम्प्शन का फायदा वापस ले लिया गया है और इस फायदे को हासिल करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने नियम लागू होने से पहले पॉलिसी खरीद ली।

प्रीमियम बटोरने में HDFC Life के बाद दूसरी लिस्टेड कंपनी रही LIC

एलआईसी ने वित्त वर्ष 2023 में एलआईसी ने जमकर प्रीमियम बटोरा। हालांकि प्रीमियम ग्रोथ के मामले में यह दूसरी लिस्टेड कंपनी रही और इससे भी ज्यादा प्रीमियम ग्रोथ एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) की रही। एचडीएफसी लाइफ ने सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 में 18.83 फीसदी अधिक प्रीमियम जुटाया। एसबीआई लाइफ की प्रीमियम ग्रोथ 16.22 फीसदी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की प्रीमियम ग्रोथ 12.55 फीसदी रही।

Multibagger Stock: फ्रिज की गैस बनाने वाली कंपनी ने दस साल में ही बना दिया करोड़पति, अब आगे फिर दिख रहा तेजी का रुझान

सिर्फ मार्च की बात करें तो इंडिविजुअल कैटेगरी में एलआईसी ने 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक प्रीमियम जुटाया जो सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में सबसे अधिक रहा। एलआईसी के बाद एचडीएफसी लाइफ ने 2,989.17 करोड़ रुपये, एसबीआई लाइफ ने 2,318.77 करोड़ रुपये और टाटा एआईए लाइफ ने 1,884.41 करोड़ रुपये जुटाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें