देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने गुरुवार को कहा कि अडानी ग्रुप (Adani Group) से जड़े मसले को समझने के लिए जल्द उसके टॉप मैनेजमेंट से मुलाकात करेगा और यह जानने की कोशिश करेगा वह स्थिति से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं। LIC के चेयरमैन एम आर कुमार गुरुवार को बीमा कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद मनीकंट्रोल से कहा, "हम टॉप मैनेजमेंट से मिलकर इस मुद्दे को समझने और इसके निकलने उनकी भविष्य की योजनाओं को जानने की कोशिश करेंगे।" कुमार ने बताया कि एलआईसी का इनवेस्टमेंट डिपार्टमेंट पहले ही अडानी ग्रुप से संपर्क कर चुका है।