Get App

LIC-Adani: एलआईसी के चेयरमैन का बड़ा बयान, मामला समझने के लिए अडानी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट से करेंगे मुलाकात

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने गुरुवार को कहा कि अडानी ग्रुप (Adani Group) से जड़े मसले को समझने के लिए जल्द उसके टॉप मैनेजमेंट से मुलाकात करेगा और यह जानने की कोशिश करेगा वह स्थिति से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं। LIC के चेयरमैन एम आर कुमार गुरुवार को ये जानकारी दी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 09, 2023 पर 10:32 PM
LIC-Adani: एलआईसी के चेयरमैन का बड़ा बयान, मामला समझने के लिए अडानी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट से करेंगे मुलाकात
एलआईसी ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में कुल निवेश 35,917 करोड़ रुपये निवेश किया हुआ है

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने गुरुवार को कहा कि अडानी ग्रुप (Adani Group) से जड़े मसले को समझने के लिए जल्द उसके टॉप मैनेजमेंट से मुलाकात करेगा और यह जानने की कोशिश करेगा वह स्थिति से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं। LIC के चेयरमैन एम आर कुमार गुरुवार को बीमा कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद मनीकंट्रोल से कहा, "हम टॉप मैनेजमेंट से मिलकर इस मुद्दे को समझने और इसके निकलने उनकी भविष्य की योजनाओं को जानने की कोशिश करेंगे।" कुमार ने बताया कि एलआईसी का इनवेस्टमेंट डिपार्टमेंट पहले ही अडानी ग्रुप से संपर्क कर चुका है।

LIC ने तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया उसके कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का सिर्फ 0.97 फीसदी अडानी ग्रुप में निवेशित है। बता दें कि दिसंबर तिमाही के अंत में LIC का कुल कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 44.34 लाख करोड़ रुपये था।

इससे पहले, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किसनराव कराड ने 7 फरवरी 2023 को संसद में बताया था कि अडानी समूह की विभिन्न कंपनियों में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए LIC ने पिछले कई सालों में 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में, कराड ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 तक अडानी ग्रुप की कंपनियों में एलआईसी का कुल निवेश 35,917 करोड़ रुपये है, जिसमें इक्विटी और डेट दोनों शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें