SBI Exposure to Adani Group: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अडानी ग्रुप की कंपनियों को जितना लोन दिया है, वह मैनेज करने लायक है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) की सब्सिडियरी क्रेडिटसाइट्स (CreditSights) के 7 फरवरी 2023 के नोट के मुताबिक एसबीआई ने नेट लोन का करीब 1 फीसदी यानी 33.8 हजार करोड़ रुपये का मजबूत जनरल प्रोविजन बफर रखा है। इसके चलते अडानी ग्रुप को जितना लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दिया है, वह मैनेज करने लायक स्थिति में है। क्रेडिट रिसर्चर क्रेडिटसाइट्स के मुताबिक एसबीआई का प्रोविजन रिजर्व बफर बहुत मजबूत है।