लखनऊ में लुलु मॉल खुल गया है। 22 लाख वर्ग फीट में बना यह मॉल इंडिया का सबसे बड़ा मॉल है। एरिया के लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा मॉल है। अब तक कोच्चि का लुलु इंटरनेशनल मॉल देश का सबसे बड़ा मॉल था। यह 17 लाख वर्ग फुट में है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इस मॉल का उद्घाटन किया। आम लोगों के लिए यह सोमवार (11 जुलाई) से खुल गया है।