Get App

Lupin अपने API बिजनेस को अलग करेगी, जानिए इससे कंपनी को होगा क्या फायदा

डीमर्जर के ऑप्शन पर बातचीत चल रही है। यह बातचीत अंतिम चरण में है। Lupin की प्रतिद्वंद्वी कंपनी Glenmark Pharma ने मई 2019 में ऐसा ही कदम उठाया था। उसने अपने API बिजनेस को अलग कर एक कंपनी बनाई थी। इसका नाम Glenmark Life Sciences है। यह कंपनी अगस्त 2021 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 27, 2023 पर 9:41 AM
Lupin अपने API बिजनेस को अलग करेगी, जानिए इससे कंपनी को होगा क्या फायदा
पिछले हफ्ते ल्यूपिन के शेयरों में तेजी दिखी थी। इसकी वजह अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर US FDA से मिला एप्रूवल था। एफडीए ने ल्यूपिन की रिस्पायरेटरी ड्रग gSpiriva को मंजूरी दी है।

Lupin ने रिस्ट्रक्चरिंग का प्लान बनाया है। इसके तहत वह अपने API (active pharmaceutical ingredients) बिजनेस को डीमर्ज (अलग) करेगी। कंपनी का यह बिजनेस ग्रोथ दिखा रहा है। मामले से जुड़े सूत्रों ने मनीकंट्रोल को इस बारे में बताया। पिछले हफ्ते ल्यूपिन के शेयरों में तेजी दिखी थी। इसकी वजह अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर US FDA से मिला एप्रूवल था। एफडीए ने ल्यूपिन की रिस्पायरेटरी ड्रग gSpiriva को मंजूरी दी है। एक सूत्र ने बताया कि ल्यूपिन वैल्यू अनलॉक करने के लिए अपने एपीआई बिजनेस को अलग करना चाहती है। अभी यह पता नहीं है कि वह एपीआई बिजनेस की लिस्टिंग कराएगी या इसमें हिस्सेदारी बेचेगी। एक दूसरे सूत्र ने भी कंपनी के रिस्ट्रक्चरिंग प्लान की पुष्टि की।

बातचीत अंतिम दौर में

दूसरे सूत्र ने कहा कि डीमर्जर के ऑप्शन पर बातचीत चल रही है। यह बातचीत अंतिम चरण में है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि यह बातचीत सफल रहेगी या नहीं। इस बारे में जानकारी देने वाले दोनों सूत्रों ने अपने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर ये बातें बताईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें