Made in India iPhone Sales in US: अमेरिकी टैरिफ के साए में एपल भारत की तरफ झुकती जा रही है। वित्त वर्ष 2025 (अक्टूबर-सितंबर) की दूसरी तिमाही जनवरी-मार्च के कारोबारी नतीजे के बाद सीएनबीसी से बातचीत में एपल (Apple) के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने खुद इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में बिकने वाले अधिक आईफोन की कंट्री ऑफ ओरिजिन भारत होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ पॉलिसी के चलते यह अपने सप्लाई चेन को चीन से दूर ले जा रही है। एपल की बदली हुई पॉलिसी में अब सिर्फ स्थानीय बिक्री के लिए ही नहीं बल्कि कंपनी की वैश्विक सप्लाई चेन में भी भारत की स्थिति मजबूत हुई है।