Mahindra & Mahindra Q2 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 2,090 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 1,433 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया था। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 57 फीसदी उछाल के साथ 13,314 करोड़ रुपये पहुंच गया।