Get App

Mankind Pharma की होने जा रही Bharat Serums and Vaccines, 100% हिस्सेदारी खरीद के लिए समझौता

सौदे को लेकर मैनकाइंड फार्मा के लिए Moelis & Company ने एक्सक्लूसिव फाइनेंशियल एडवायजर और AZB & Partners ने लीगल काउंसिल के तौर पर काम किया। Advent और BSV के लिए Jefferies LLC और J.P. Morgan फाइनेंशिल एडवायजर रहे। वहीं लीगल काउंसिल Khaitan & Co रहे। मैनकाइंड फार्मा का मानना है कि संरचनात्मक अनुकूल परिस्थितियों के कारण महिला स्वास्थ्य और फर्टिलिटी क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर मजबूत विकास संभावना के साथ-साथ बड़े अवसर हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 8:09 AM
Mankind Pharma की होने जा रही Bharat Serums and Vaccines, 100% हिस्सेदारी खरीद के लिए समझौता
बायोफार्मास्युटिकल्स में 5 दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, Bharat Serums and Vaccines के पास महिलाओं के स्वास्थ्य में एक विशिष्ट पोर्टफोलियो है।

मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) ने भारत सीरम्स एंड वैक्सींस (BSV) लिमिटेड में दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल से 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। इस सौदे की एंटरप्राइज वैल्यू लगभग 13,630 करोड़ रुपये है। मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा, "यह रणनीतिक कदम मैनकाइंड फार्मा के लिए एक महत्वपूर्ण छलांग है, जो इसे भारतीय महिला स्वास्थ्य और फर्टिलिटी दवा बाजार में एक मार्केट लीडर के रूप में स्थापित करता है। साथ ही स्थापित जटिल आरएंडडी टेक प्लेटफार्म्स के साथ क्रिटिकल केयर में अन्य हाई एंट्री बैरियर प्रोडक्ट्स तक पहुंच प्रदान करता है।"

सौदे को लेकर मैनकाइंड फार्मा के लिए Moelis & Company ने एक्सक्लूसिव फाइनेंशियल एडवायजर और AZB & Partners ने लीगल काउंसिल के तौर पर काम किया। Advent और BSV के लिए Jefferies LLC और J.P. Morgan फाइनेंशिल एडवायजर रहे। वहीं लीगल काउंसिल Khaitan & Co रहे।

50 साल से ज्यादा पुरानी है भारत सीरम्स

बायोफार्मास्युटिकल्स में 5 दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, Bharat Serums and Vaccines के पास महिलाओं के स्वास्थ्य में एक विशिष्ट पोर्टफोलियो है, जो फर्टिलिटी से लेकर गर्भावस्था के बाद तक के पूरे लाइफसाइकिल को कवर करता है। मैनकाइंड फार्मा का मानना है कि संरचनात्मक अनुकूल परिस्थितियों के कारण महिला स्वास्थ्य और फर्टिलिटी क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर मजबूत विकास संभावना के साथ-साथ बड़े अवसर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें