अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ (Adani Enterprises FPO) को वापस क्यों लिया गया, इसकी जांच को लेकर बाजार नियामक सेबी (SEBI) वित्त मंत्रालय को भी जानकारी भेजेगी। जानकारी के मुताबिक अडानी एंटप्राइजेज के ने 20 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ को लेकर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) का बोर्ड 15 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से मुलाकात करेगा। सेबी का बोर्ड वित्त मंत्री को इस बात की जानकारी देगा कि उसने अडानी ग्रुप के शेयरों में हालिया गिरावट के दौरान निगरानी के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाए।
