Maruti Suzuki India: भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 2031 तक एक साल में 40 लाख कारें बेचने का लक्ष्य रखा है। यह कंपनी की मौजूदा प्रोडक्शन से दोगुना अधिक है। कंपनी के चीफ इनवेस्टर रिलेशन ऑफिसर राहुल भारती ने आज 26 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजों के बाद यह जानकारी दी। कंपनी अपनी ग्रोथ के तीसरे फेज में बड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। इस बीच आज मारुति सुजुकी के शेयर 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ BSE पर 12687.05 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।