Get App

Maruti Suzuki Q1 Results: मारुति सुजुकी का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन; रेवेन्यू 8% बढ़ा, एक्सपोर्ट में भी उछाल

Maruti Suzuki Q1 Results: मारुति सुजुकी के Q1 नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। रेवेन्यू 8% बढ़ा, जबकि मुनाफा ₹3,712 करोड़ रहा। बिक्री में गिरावट के बावजूद एक्सपोर्ट ग्रोथ ने कंपनी को ताकत दी। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 3:59 PM
Maruti Suzuki Q1 Results: मारुति सुजुकी का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन; रेवेन्यू 8% बढ़ा, एक्सपोर्ट में भी उछाल
Maruti Suzuki Q1 Results" मारुति सुजुकी की अदर इनकम दोगुनी होकर ₹1,823 करोड़ हो गई,

Maruti Suzuki Q1 Results: देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार, 31 जुलाई को अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। मारुति के नतीजे बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे।

मारुति का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मामूली बढ़कर ₹3,712 करोड़ रहा, जबकि CNBC-TV18 के पोल में ₹3,078 करोड़ की उम्मीद थी। राजस्व ₹38,414 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 8% की वृद्धि है (पिछले साल ₹35,531 करोड़) और अनुमानित ₹36,190 करोड़ से ज्यादा है।

EBITDA और मार्जिन में गिरावट

मारुति की अदर इनकम दोगुनी होकर ₹1,823 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹975 करोड़ थी। वहीं, औसत बिक्री मूल्य (ASP) में सालाना आधार पर 7% और तिमाही आधार पर 8% की वृद्धि दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें