Get App

कौन हैं टाटा क्लिक के पूर्व सीईओ Vikas Purohit? अब बने भारत में Meta के ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के हेड

Meta hires Vikas Purohit : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा ने विकास पुरोहित को भारत में अपने ग्लोबल बिजनेस ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त किया है। विकास पुरोहित देश के प्रमुख एडवर्टाइजर्स और एजेंसी पार्टनर्स पर केंद्रित रणनीति और डिलीवरी का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले पुरोहित टाटा क्लिक के सीईओ रहे हैं। वह मेटा के डायरेक्टर और एड्स बिजनेस के हेड अरुण श्रीनिवास को रिपोर्ट करेंगे

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 09, 2023 पर 3:23 PM
कौन हैं टाटा क्लिक के पूर्व सीईओ Vikas Purohit? अब बने भारत में Meta के ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के हेड
मेटा से जुड़ने से पहले विकास पुरोहित टाटा क्लिक में सीईओ के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उन्हें कई कंपनियों में अहम पदों पर 20 साल का अनुभव है

Meta hires Vikas Purohit : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा ने विकास पुरोहित को भारत में अपने ग्लोबल बिजनेस ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त किया है। विकास पुरोहित देश के प्रमुख एडवर्टाइजर्स और एजेंसी पार्टनर्स पर केंद्रित रणनीति और डिलीवरी का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले पुरोहित टाटा क्लिक के सीईओ रहे हैं। मेटा ने एक बयान में कहा कि पुरोहित मेटा के डायरेक्टर और एड्स बिजनेस के हेड अरुण श्रीनिवास (Arun Srinivas) को रिपोर्ट करेंगे। श्रीनिवास ने कहा, मैं विकास का  स्वागत करने के लिए खासा उत्साहित हूं। वह हमारी टीम से जुड़कर मेटा प्लेटफॉर्म बिजनेस को सक्षम बनाने, भारत के आर्थिक विकास का समर्थन करने और देश के डिजिटल एडवर्टाइजिंग इकोसिस्टम का विकसित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

क्या काम संभालेंगे पुरोहित

पुरोहित भारत के सबसे बड़े प्रमुख एडवरटाइजर्स और एजेंसी इकोसिस्टम के साथ मेटा के कामकाज की अगुआई करेंगे। पुरोहित देश के प्रमुख ब्रांडों और एजेंसियों के साथ कंपनी के रणनीतिक संबंधों को भारत के प्रमुख चैनलों में मेटा के रेवेन्यू को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। साथ ही सबसे बड़े एडवर्टाइजर्स और एजेंसियां द्वारा डिजिटल टूल्स को अपनाने में तेजी लाने के लिए मीडिया और क्रिएटिव इकोसिस्टम के साथ भागीदारी करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें