Meta hires Vikas Purohit : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा ने विकास पुरोहित को भारत में अपने ग्लोबल बिजनेस ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त किया है। विकास पुरोहित देश के प्रमुख एडवर्टाइजर्स और एजेंसी पार्टनर्स पर केंद्रित रणनीति और डिलीवरी का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले पुरोहित टाटा क्लिक के सीईओ रहे हैं। मेटा ने एक बयान में कहा कि पुरोहित मेटा के डायरेक्टर और एड्स बिजनेस के हेड अरुण श्रीनिवास (Arun Srinivas) को रिपोर्ट करेंगे। श्रीनिवास ने कहा, मैं विकास का स्वागत करने के लिए खासा उत्साहित हूं। वह हमारी टीम से जुड़कर मेटा प्लेटफॉर्म बिजनेस को सक्षम बनाने, भारत के आर्थिक विकास का समर्थन करने और देश के डिजिटल एडवर्टाइजिंग इकोसिस्टम का विकसित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
