Get App

Meta Layoffs: फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की मूल कंपनी मेटा ने फिर शुरू की छंटनी, 5% कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Meta Layoffs: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) इस हफ्ते ग्लोबल स्तर पर अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू करने जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आज सुबह से कर्मचारियों को छंटनी की सूचना भेजना शुरू करेगी। इस छंटनी का असर अमेरिका सहित कई देशों पर पड़ेगा। लेकिन जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड के कर्मचारियों को इस छंटनी से छूट दी गई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 11:19 AM
Meta Layoffs: फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की मूल कंपनी मेटा ने फिर शुरू की छंटनी, 5% कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
Meta Layoffs: इस छंटनी का असर अमेरिका सहित कई देशों के कर्मचारियों पर पड़ेगा

Meta Layoffs: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) इस हफ्ते ग्लोबल स्तर पर अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू करने जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आज सुबह से कर्मचारियों को छंटनी की सूचना भेजना शुरू करेगी। इस छंटनी का असर अमेरिका सहित कई देशों पर पड़ेगा। लेकिन जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड के कर्मचारियों को इस छंटनी से छूट दी गई है, क्योंकि वहां के लेबर कानून काफी सख्त हैं। यूरोप, एशिया और अफ्रीका के अन्य देशों में कर्मचारियों को छंटनी की सूचना 11 फरवरी से 18 फरवरी के बीच दी जाएगी। हालांकि इस छंटनी के बीच Meta अपने मशीन लर्निंग इंजीनियरों की भर्ती प्रक्रिया को भी तेज करने की योजना बना रही है।

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म की मालिक Meta ने पहले ही पुष्टि की थी कि वह अपने 5% कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसे "परफॉर्मेंस टर्मिनेशन" करार दिया है, जिसमें "सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले" कर्मचारियों को हटाया जाएगा। हालांकि कुछ पदों को फिर से भरा जाएगा।

पहले हुई छंटनी के उलट, इस बार Meta अपने ऑफिसों को सोमवार को खुले रखेगी और कर्मचारियों को फैसलों से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी नहीं देगी। कंपनी की हेड ऑफ पीपल, जेनेल गेल (Janelle Gale) की ओर से भेजे गए एक मेमो के अनुसार, Meta इस बार छंटनी की प्रक्रिया को ज्यादा प्रचारित नहीं करना चाहती।

इस बीच Meta में इंजीनियरिंग फॉर मोनेटाइजेशन के वाइस-प्रेसिडेंट, पेंग फैन (Peng Fan) ने एक अलग मेमो में कर्मचारियों से कहा कि वे मशीन लर्निंग इंजीनियरों और दूसरी अहम इंजीनियरिंग पदों की भर्ती प्रक्रिया को तेज करने में मदद करें। यह प्रक्रिया 11 फरवरी से 13 मार्च के बीच पूरी की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें