जापान की मित्सुबिशी कॉर्प (Mitsubishi Corp) इस साल गर्मियों के सीजन में भारत में कार बिक्री कारोबार में उतरने के लिए तैयार है। यह टीवीएस मोबिलिटी (TVS Mobility) में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल कर रही है। यह बात निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट से सामने आई है। टीवीएस मोबिलिटी भारत में कार डीलरशिप ऑपरेट करने वाली दिग्गज कंपनी है। निक्केई एशिया रिपोर्ट में कहा गया है कि समझौते के तहत टीवीएस मोबिलिटी अपने कार बिक्री कारोबार को स्पिन ऑफ करेगी और मित्सुबिशी नई एंटिटी में 30 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी लेगी।
