ईएसजी इंडेक्स तैयार करने वाली दिग्गज कंपनियों में शुमार MSCI अब कंपनियों के रिव्यू प्रोसेस में तेजी लाएगी। MSCI ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि अदाणी ग्रुप के कंपनियों के खराब गवर्नेंस के आरोपों को लेकर यह प्रतिद्वंद्वी इंडेक्स प्रोवाइडर्स की तुलना में असफल रही। एमएससीआई के कॉम्पटीटर्स ने इस मामले में ज्यादा तेज एक्शन लिया। लॉन्ग टर्म में एनवॉयरमेंटल, सोशल और गवर्नेंस से जुड़े रिस्क के मानकों पर कंपनी कितनी मजबूत है, इसे लेकर ESG Index तैयार किया जाता है। इसे कई रेटिंग कंपनियां तैयार करती है और इसमें से एक मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) है।