Get App

India Cements के CEO ने CCI की मंजूरी के बाद दिया इस्तीफा, UltraTech को मिला कंपनी का पूरा कंट्रोल

India Cements (ICL) ने बताया कि इस सौदे के पूरा होने और कंपनी पर मौजूदा प्रमोटर्स का नियंत्रण समाप्त होने के चलते एन श्रीनिवासन ने वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा उनकी बेटी रूपा गुरुनाथ, पत्नी चित्रा श्रीनिवासन और वीएम मोहन ने भी कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 9:07 PM
India Cements के CEO ने CCI की मंजूरी के बाद दिया इस्तीफा, UltraTech को मिला कंपनी का पूरा कंट्रोल
आज 25 दिसंबर को एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया।

UltraTech-India Cements Deal: आज 25 दिसंबर को एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया। यह फैसला तब आया जब कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने अल्ट्राटेक के 7000 करोड़ रुपये से अधिक के डील को मंजूरी दे दी। इस डील के तहत अरबपति कुमार मंगलम बिड़ला की अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) में मेजोरिटी स्टेक हासिल करेगी।

श्रीनिवासन के अलावा इन्होंने भी दिया बोर्ड से इस्तीफा

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) ने बताया कि इस सौदे के पूरा होने और कंपनी पर मौजूदा प्रमोटर्स का नियंत्रण समाप्त होने के चलते एन श्रीनिवासन ने वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार उनकी बेटी रूपा गुरुनाथ, पत्नी चित्रा श्रीनिवासन और वीएम मोहन ने भी कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

ICL ने यह भी जानकारी दी कि 24 दिसंबर 2024 को इस सौदे के पूरा होने के बाद अल्ट्राटेक ने कंपनी पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है और LODR रेगुलेशन के अनुसार कंपनी का प्रमोटर बन गया है। इसके अलावा, बोर्ड के कुछ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स एस बालासुब्रमणियन आदित्यन, कृष्णा श्रीवास्तव, लक्ष्मी अपर्णा श्रीकुमार और संध्या राजन ने भी इस्तीफा दिया है। ये इस्तीफे 25 दिसंबर 2024 को कारोबार समाप्त होने के समय से प्रभावी होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें