Get App

Hindenburg Research होने जा रही बंद, फाउंडर नेट एंडरसन ने किया ऐलान

नेट एंडरसन का कहना है कि हिंडनबर्ग रिसर्च को लेकर जो इंटेंसिटी और फोकस चाहिए, उसकी वजह से बाकी दुनिया और वे लोग मिस हो रहे हैं, जिनकी उन्हें परवाह है। 40 वर्षीय एंडरसन ने जनवरी 2023 में गौतम अदाणी के खिलाफ और अगस्त 2024 में SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ रिपोर्ट पब्लिश की थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 8:28 AM
Hindenburg Research होने जा रही बंद, फाउंडर नेट एंडरसन ने किया ऐलान

शॉर्ट सेलर नेट एंडरसन अपनी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) को बंद कर रहे हैं। यह वही शख्स हैं, जिन्होंने अरबपतियों गौतम अदाणी, जैक डोर्सी और कार्ल इकान को लेकर रिपोर्ट्स पब्लिश करके अपना नाम बनाया। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंडरसन ने बुधवार को फर्म की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक लेटर में लिखा कि हिंडनबर्ग रिसर्च बंद करने के पीछे कोई एक खास बात नहीं है। कोई खास खतरा नहीं है, स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं और न ही कोई बड़ी व्यक्तिगत समस्या है।

हिंडनबर्ग रिसर्च को लेकर जो इंटेंसिटी और फोकस चाहिए, उसकी वजह से बाकी दुनिया और वे लोग मिस हो रहे हैं, जिनकी उन्हें परवाह है। एंडरसन ने लिखा, 'अब मैं हिंडनबर्ग को अपने जीवन का एक चैप्टर मानता हूं, न कि वह एक मुख्य चीज जो मुझे परिभाषित करती है।"

अब आगे क्या

एंडरसन ने कहा कि वह कुछ आखिरी आइडियाज पर काम करने और संदिग्ध पोंजी स्कीम्स के बारे में रेगुलेटर्स को सुझाव सौंपने के बाद हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद कर रहे हैं। अगले 6 महीनों में वह हिंडनबर्ग के मॉडल पर वीडियो और मैटेरियल्स की एक सीरीज पर काम करने की योजना बना रहे हैं, ताकि अन्य लोग जान सकें कि फर्म ने कैसे इनवेस्टिगेशन किए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें