Netflix Result: ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए साल 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही। इस साल 2025 की पहली तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़ गया। कंपनी के रेवेन्यू में यह बढ़ोतरी उम्मीद से अधिक सब्सक्रिप्शन और ऐड से अधिक आय के चलते हुई। हालांकि पहली बार कंपनी ने सब्सक्राइबर्स के तिमाही आंकड़े नहीं जारी किए। बता दें कि जनवरी महीने के आखिरी दिनों में कंपनी ने अपना प्लान महंगा कर दिया था। इसका स्टैंडर्ड प्लान बढ़कर 17.99 डॉलर प्रति महीना, ऐड-सपोर्टेड प्लान 7.99 डॉलर और प्रीमियम प्लान 24.99 डॉलर पर पहुंच गया।
