Get App

नए जमाने की कंपनियां अभी भी महंगी और लगातार घाटे में हैं: मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल

मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने कहा कि नए जमाने की कंपनियों का मूल्यांकन अभी भी सस्ता नहीं है और ये लगातार घाटे में चल रही हैं। उनकी यह टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं, जब मामाअर्थ (Mamaearth) के वैल्यूएशन को लेकर कुछ चिंताएं जताई जा रही हैं। मामाअर्थ ने 2022 खत्म होने के ठीक पहले IPO के लिए आवेदन जमा किया था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 10, 2023 पर 3:14 PM
नए जमाने की कंपनियां अभी भी महंगी और लगातार घाटे में हैं: मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल
रामदेव अग्रवाल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) का साल 2022 में नए जमाने की कंपनियों पर लगाया दांव गलत साबित हुआ और फर्म को इसकी कीमत चुकानी पड़ी। कंपनी के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agrawal) ने मनीकंट्रोल को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ये बताया। अग्रवाल ने कहा कि इन कंपनियों का मूल्यांकन अभी भी सस्ता नहीं है और ये लगातार घाटे में चल रही हैं। उनकी यह टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं, जब मामाअर्थ (Mamaearth) के वैल्यूएशन को लेकर कुछ चिंताएं जताई जा रही हैं। डिजिटल आधारित ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी मामाअर्थ, साल 2022 की पहली यूनिकॉर्न थी और इसने साल खत्म होने के ठीक पहले IPO के लिए आवेदन जमा किया था। इंटरव्यू के दौरान अग्रवाल ने बाजार में मौजूद मौकों को भुनाने की अपनी रणनीति सहित कई विषयों पर बातचीत की। उन्होंने अपनी पंसदीदा किताबों और वैकल्पिक करियर के बारे में भी बताया है। पेश है इंटरव्यू के संपादित अंश:

एसेट एलोकेशन की बात करते हैं। इक्विटी, सोना या रियल एस्टेट? 2023 के लिए बेहतर विकल्प क्या होगा?

मुझे इक्विटी पसंद है। इसलिए मेरे लिए इक्विटी सबसे बेहतर है। लेकिन अब फिक्स्ड इनकम में भी, मुझे लगता है कि रिटर्न थोड़ा बेहतर होकर 7.5 फीसदी 8 फीसदी तक पहुंच गया है। जो लोग इक्विटी पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं (जहां रिटर्न) 5 प्रतिशत से नीचे आ गया है, मुझे लगता है कि उनके लिए फिक्सड इनकम में भी अब अवसर है। लेकिन मैं पूरी तरह से इक्विटी में जाऊंगा।

कोई ऐसी चीज, जो साल 2022 में आप से गलत हो गई है।

2022 में हम डिजिटल कंपनियों पर अपने अनुमान में गलत हो गए। हम उस पर थोड़े अधिक आशावादी हो गए। नए जमाने की कंपनियों पर हम पूरी तरह से गलत साबित हुए। मेरा मतलब है कि हमे इस गलती के लिए अच्छी कीमत चुकाई है। तो हां, मेरा मतलब है, आप किसी समय कुछ गलत करते हैं। लेकिन हम बाजार को लेकर उत्साहित हैं। बाजार में हमारा कुल आवंटन हमेशा 100 प्रतिशत रहता है। तो इससे कुछ मदद मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें