मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) का साल 2022 में नए जमाने की कंपनियों पर लगाया दांव गलत साबित हुआ और फर्म को इसकी कीमत चुकानी पड़ी। कंपनी के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agrawal) ने मनीकंट्रोल को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ये बताया। अग्रवाल ने कहा कि इन कंपनियों का मूल्यांकन अभी भी सस्ता नहीं है और ये लगातार घाटे में चल रही हैं। उनकी यह टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं, जब मामाअर्थ (Mamaearth) के वैल्यूएशन को लेकर कुछ चिंताएं जताई जा रही हैं। डिजिटल आधारित ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी मामाअर्थ, साल 2022 की पहली यूनिकॉर्न थी और इसने साल खत्म होने के ठीक पहले IPO के लिए आवेदन जमा किया था। इंटरव्यू के दौरान अग्रवाल ने बाजार में मौजूद मौकों को भुनाने की अपनी रणनीति सहित कई विषयों पर बातचीत की। उन्होंने अपनी पंसदीदा किताबों और वैकल्पिक करियर के बारे में भी बताया है। पेश है इंटरव्यू के संपादित अंश: